Sage of a baba sitting in the sun in opposition to agricultural laws-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:20 am
Location
Advertisement

कृषि कानूनों के विरोध में धूप में बैठ कर एक बाबा का तप

khaskhabar.com : रविवार, 28 फ़रवरी 2021 5:05 PM (IST)
कृषि कानूनों के विरोध में धूप में बैठ कर एक बाबा का तप
गाजीपुर बॉर्डर। कृषि कानूनों के खिलाफ बागपत जिले के सरुरपुर कलां से आये बाबा जगपाल महाराज तपती धूप में गाजीपुर बॉर्डर पर बैठ कर तप कर रहे हैं। अगले 11 दिन तक इसी तरह सुबह से शाम तक बॉर्डर पर बैठेंगे और अन्न का सेवन नहीं करेंगे, हालांकि वह फल का सेवन करते रहेंगे। दरअसल बीते साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा डाले हुए हैं और सरकार द्वारा पारित किए गए कानूनों का विरोध कर रहें है। ऐसे में बागपत जिले से आए बाबा भी अब बॉर्डर पर बैठ कर अपना समर्थन किसानों को दे रहे हैं।

बाबा के साथ आए उनके एक साथी मालू ने बताया, "कृषि कानून वापस कराने के लिए बाबा तप कर रहे हैं। अगले 11 दिन तक इसी तरह सुबह से शाम तक बैठेंगे और तप करेंगे। इस दौरान अन्न नहीं खाएंगे बल्कि फल का सेवन करेंगे।"

उन्होंने आगे बताया, "बाबा के बगल में जल रही आग हर दिन तेज करेंगे इसके लिए हर दिन एक उपला रखा जाएगा।"

दरअस तीन नए अधिनियमित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement