Sachin miraculous return to gymnast after two surgery-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:22 am
Location
Advertisement

दो सर्जरी के बाद जिम्नास्ट सचिन की चमत्कारिक वापसी

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 मई 2019 7:13 PM (IST)
दो सर्जरी के बाद जिम्नास्ट सचिन की चमत्कारिक वापसी
गुरुग्राम। राष्ट्रीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीत चुके जिम्नास्ट सचिन दो सफल सर्जरी के बाद अब काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं।

सचिन ने राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा दिसंबर 2014 से जनवरी 2015 के दौरान हुई 60वीं नेशनल स्कूल जिम्नास्टिक्स (अंडर-19) चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

सचिन अभ्यास के दौरान गिर गए थे, जहां उन्हें गंभीर चोट आई थी। गिरने के बाद उनके सर्वाइकल स्पाइन में गम्भीर चोट आई थी, जिनके कारण कंधे के नीचे उनका शरीर लकवाग्रस्त हो गया था।

इसके बाद सचिन को अस्पाल ले जाया गया, जहां दो सफल सर्जरी के बाद सचिन अब लगभग 60 प्रतिशत तक अपने चोट से उबर चुके हैं। सचिन की सर्जरी करने वाले कोलम्बिया एशिया हॉस्पिटल के डाक्टरों को उम्मीद है कि वे अगले कुछ दिनों के इससे पूरी तक से उबर जाएंगे।

कोलंबिया एशिया अस्पताल के स्पाइन सर्विसेज के प्रमुख डॉ. अरुण भनोट 2015 में भी सचिन का इलाज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षो में यह चौथी बार था, जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान सचिन को सर्वाइकल स्पाइन में चोट आई, लेकिन अब दो सफल सर्जरी के बाद वह काफी हद तक इससे रिकवर कर चुके हैं।

भनोट ने कहा, "पांच घंटे तक चलने वाली इस सर्जरी को तकनीकी रूप से एंटीरियर सर्वाइकल डीकम्पोजिशन एंड स्टेबिलाइजेशन और पोश्टेरियर सर्वाइकल स्टैबिलाइजेशन कहते हैं। सर्वाइकल स्पाइन की चोटें बेहद जटिल होती हैं और इसकी सर्जरी के लिए काफी विशेषज्ञता की जरूरत पड़ती है।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement