rural development has stagnated in Nagaur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:41 pm
Location
Advertisement

ठेकेदारों में खींचतान, ग्राम पंचायत में विकास कार्य ठप

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016 08:45 AM (IST)
ठेकेदारों में खींचतान, ग्राम पंचायत में विकास कार्य ठप
नागौर। जायल पंचायत समिति की झाड़ेली ग्राम पंचायत में ठेकेदारों की आपसी खींचतान के कारण पिछले एक साल से विकास कार्य ठप पड़े हैं। जायल पंचायत समिति द्वारा किसी कार्य के लिए निविदा जारी करने पर कुछ ठेकेदार जानबूझकर कम रेट भरते हैं और बाद में काम अटका देते हैं। दो बार ऐसा करने पर जायल पंचायत समिति ने कमेडिय़ा ग्राम पंचायत में काम करने वाले ठेकेदार को अनुमोदित कर काम शुरू करने के लिए कहा लेकिन, जैसे ही सम्बन्धित ठेकेदार ने माल की सप्लाई शुरू की, कुछ लोगों ने जिला परिषद में शिकायत कर काम फिर रुकवा दिया। इस पर ठेकेदार ने जोधपुर हाईकोर्ट की शरण ली, जहां उसे राहत मिली है। जानकारी के अनुसार जायल पंचायत समिति ने वर्ष 2016-17 में मनरेगा एवं ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए अप्रेल 2016 में सभी ग्राम पंचायतों के लिए निविदा सूचना जारी की। नियमानुसार झाड़ेली ग्राम पंचायत में भी एक फर्म की निविदा अनुमोदित कर काम करने के लिए निर्देश जारी किए गए लेकिन, उक्त फर्म ने आवश्यक कार्यवाही पूरी नहीं की। जिसके चलते ग्राम पंचायत को फर्म को अनुमोदित की गई निविदा को निरस्त करना पड़ा। इसके बाद जून 2016 में झाड़ेली के लिए दोबारा निविदा सूचना जारी की गई लेकिन, इस बार भी एक अन्य ठेकेदार ने कम रेट भरकर पुरानी प्रक्रिया को अपना लिया। जिसके चलते ग्राम पंचायत को अनुमोदित की गई निविदा को निरस्त करना पड़ा। दो बार निविदाएं निरस्त होने पर झाड़ेली ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य व विकास कार्य नहीं हो पाए। पंचायत ने जायल पंचायत समिति एवं जिला परिषद को जानकारी दी। जिस पर जिला परिषद ने पंचायत समिति के माध्यम से सरकारी प्रक्रिया के अनुसार कमेडिय़ा ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदित फर्म को काम करने के लिए अनुमोदित किया। सम्बन्धित फर्म ने जैसे ही काम शुरू किया, कुछ लोगों ने जिला परिषद में शिकायत कर दी। जिस पर जिला परिषद ने काम रुकवाकर नई निविदा जारी करने के निर्देश दे दिए। पंचायत समिति ने गत 28 नवम्बर को नई निविदा जारी कर दी। इससे व्यथित काम करने वाले ठेकेदार जैनाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में अधिवक्ता रामदेव पोटलिया के माध्यम से याचिका लगाई। जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायधीश संदीप मेहता ने गत 21 दिसम्बर को पंचायत समिति जायल व जिला परिषद नागौर को नई निविदा कार्यवाही नहीं करने के आदेश देते हुए ठेकेदार को राहत प्रदान की है।

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement