rupee hits record low breaches 70 level against dollar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:24 pm
Location
Advertisement

अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, 70.85 के स्तर पर पहुंचा

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 अगस्त 2018 11:32 AM (IST)
अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, 70.85 के स्तर पर पहुंचा
मुंबई। पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले रुपया धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है। इतिहास में पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया 70 के निचले स्तर पर आ गया है। मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 69.84 पर खुलने के बाद 70.85 के सबसे नियले स्तर पर आ गया। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को इसने 69.93 का आंकडा छू लिया था। रुपए के रिकॉर्ड गिरावट पर विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को निशाने पर लेने लगी है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार मोदी सरकार ने वह कर दिखाया जो 70 सालोंं में कभी नहीं हुआ था।
आपको बता दें कि तुर्की की करंसी लीरा की वैल्यू में भारी गिरावट आने के बाद इमर्जिंग देशों की मुद्राओं में कमजोरी आई है, जिसकी गिरफ्त में सोमवार को रुपया भी आ गया। इस दिन इसमें पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट आई। रुपया 1.58 फिसदी की गिरावट के साथ 68.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था।

समझा जाता है कि रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण रुपया अपने आरंभिक भारी नुकसान की स्थिति से उबर गया लेकिन डॉलर की भारी मांग ने कारोबार की समाप्ति पर रुपये को 1.08 रुपये अथवा 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ अब तक के सर्वकालिक निम्न स्तर 70.85 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement