RSS in BJP dominated - Rao Inderjit Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:39 am
Location
Advertisement

बीजेपी में है आरएसएस का वर्चस्व - राव इंद्रजीत सिंह

khaskhabar.com : शनिवार, 14 जनवरी 2017 11:14 PM (IST)
बीजेपी में है आरएसएस का वर्चस्व - राव इंद्रजीत सिंह
रेवाड़ी। बीजेपी में आरएसएस का वर्चस्व है और उनकी सरकार में नहीं चलती है। यदि चलती तो वे बिक्रम ठेकेदार को मंत्री पद से नहीं हटाते। ये कहना है केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह का। वे शनिवार को जाटूसाना में गौशाला के वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने से पहले कांग्रेस शासन काल में इस गौशाला की स्थापना हुई थी। जो बहुत सराहनीय कार्य था। क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल में गायों पर कभी तवज्जो नहीं दी गई थी। लेकिन कांग्रेस ने विकास के मामले में प्रदेश के कई हिस्सों से भेदभाव भी किया। इसीलिए कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। गौशाला में चंदे की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्री कभी अपनी जेब से चंदा नहीं देते। लेकिन यदि आरएसएस वालों से कहा जाए तो वे चंदा देंगे। क्योंकि बीजेपी में आरएसएस का वर्चस्व है। प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज के बयान को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इसे उनकी निजी राय बताया और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इस मौके पर डाॅ बनवारी लाल और बिक्रम ठेकेदार भी मौजूद रहे।

[@ जात-पात को तोड 22 युवा विवाह बंधन में बंधे]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement