RSS chief Mohan Bhagwat will discuss CAA, Ram temple construction in Gorakhpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:21 pm
Location
Advertisement

RSS प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर में CAA को लेकर करेंगे चर्चा

khaskhabar.com : बुधवार, 08 जनवरी 2020 1:12 PM (IST)
RSS प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर में CAA को लेकर करेंगे चर्चा
गोरखपुर। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर पूरे देश में मचे घमासान के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) गोरखपुर में अपने जनजागरण अभियान की समीक्षा के साथ-साथ राममंदिर पर चर्चा करने जा रहा है। आरएसएस ने 22 जनवरी से 27 जनवरी तक पूर्वी क्षेत्र की एक बैठक बुलाई है, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, समान्यत: ऐसी बैठकों में संघ के शाखा विस्तार और उनकी सक्रियता जैसे मुद्दों पर चर्चा होती है, लेकिन वर्तमान में सीएए और जेएनएयू जैसे मुद्दों पर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ संघ को भी घेरा जा रहा है। इस दौरान इस मुद्दे पर रणनीति पर चर्चा की बातें सामने आ रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आने के बाद प्रयागराज के माघ मेले में 20 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में राम मंदिर निर्माण से लेकर अयोध्या के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement