Rs. 960 crores spent in MNREGA: Virendra Kanwar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:59 pm
Location
Advertisement

मनरेगा में 960 करोड़ रुपये व्यय: वीरेन्द्र कंवर

khaskhabar.com : शनिवार, 15 जून 2019 6:54 PM (IST)
मनरेगा में 960 करोड़ रुपये व्यय: वीरेन्द्र कंवर
बैजनाथ। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंदर कंवर ने आज बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के खंड विकास कार्यालय परिसर में 30 लाख रुपये से बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास तथा 24 लाख रुपये की लागत से बने ब्लॉक लेवल रिसोर्स सेंटर का लोकार्पण किया।

पंचायती राज मन्त्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया और देश में हिमाचल वोट प्रतिशत में ऊपर है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब आदमी और लाइन में अंतिम खड़े व्यक्ति के लिये कार्य करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के पुराने नियमों में बदलाव कर ग्राम सभा के कार्यों को प्राथमिकता दी और हर पंचायत में एक मोक्ष धाम बनाने सरकार ने निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत प्रदेश में एक वर्ष में 960 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं और इसके लिये केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 260 विभिन्न कार्यों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और किसान सम्मान निधि लागू की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement