role of exporters in the construction of new India is important Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:48 pm
Location
Advertisement

नए भारत के निर्माण में निर्यातकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण - जय राम ठाकुर

khaskhabar.com : रविवार, 21 जुलाई 2019 5:22 PM (IST)
नए भारत के निर्माण में निर्यातकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण - जय राम ठाकुर
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देश में निवेशकों का सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ‘व्यापार में सुगमता’ में सुधार के निरंतर कार्य कर रही है, जो भारत सरकार की रैकिंग में भी प्रदर्शित हो रहा है। राज्य सरकार इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में 85 हजार करोड़ के निवेश लक्ष्य के साथ धर्मशाला में ग्लोबल इंवेस्टर मीट आयोजित कर रही है। प्रदेश ने पहले ही 25 हजार करोड़ से ज्यादा के मूल्य के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए है, जिसके लिए प्रदेश के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर रोड शो के माध्यम से निवेशकों से मुलाकात की।



मुख्यमंत्री ने उत्तरी क्षेत्र के निर्यात पुरस्कार की सात श्रेणियों के 84 विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विजेताओं को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी, जिनमें कुछ निर्यातक हिमाचल प्रदेश से भी शामिल थे।

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement