Robert Vadra land case: CBI begins probe, 11 officers summoned-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 9:56 am
Location
Advertisement

राबर्ट वाड्रा जमीन मामला: सीबीआई ने जांच शुरू की, 11 अफसर तलब

khaskhabar.com : रविवार, 08 अप्रैल 2018 12:21 PM (IST)
राबर्ट वाड्रा जमीन मामला: सीबीआई ने जांच शुरू की, 11 अफसर तलब
बीकानेर। सीबीआई ने राबर्ट वाड्रा की कंपनी स्कायलाइट से जुड़ी जमीनों के मामलों की जांच शुरू कर दी है। बीकानेर के महाजनी फील्ड रेंज के किसानों से फर्जी पट्‌टे लेकर उनकी जमीन खरीदने का है। राज्य सरकार ने इस कंपनी से जुड़े 18 मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी है। राजस्थान के बीकानेर में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े उन 18 मामलों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है जिनमें से कुछ के तार सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसी लिहाज से तहसीलदार सहित उन 8 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है जो वर्ष 2006-07 में कोलायत तहसील में नियुक्त थे। महाजन फायरिंग रेंज की अवाप्त जमीन के बदले हुए आबंटन और उसमें से कुछ जमीन का अनधिकृत व्यक्तियों की ओर से बेचान करने का मामला इसमें शामिल हैं। जिन लोगों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है इनमें से 6 अब रिटायर हो चुके हैं। सीबीआई के बुलावे की सूचना जिला कलेक्टर के माध्यम से इन सबको भिजवाई गई है। 11 अप्रैल को इन सबसे सीबीआई के लोधी रोड दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ होगी। गजनेर व कोलायत क्षेत्र के जमीन आबंटन से जुड़े मामलों की राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र ने सीबीआई को जांच सौंपी है। सीबीआई को 20 अगस्त 2017 को सौंपे गए इस मामले में में कुल 18 एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 16 गजनेर पुलिस थाना और दो कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इन लोगों को तलब किया कोलायत के तत्कालीन तहसीलदार प्रकाशचंद्र भटनागर के साथ ही तत्कालीन सात लिपिकों को बुलाया गया है। इनमें मोहनदान, कैलाशचंद्र, चैनाराम, शक्तिसिंह, बगड़ावतसिंह, गोपाल, जुगलकिशोर शामिल हैं। इनमें शक्तिसिंह व जुगलकिशोर को छोड़ सभी रिटायर हो चुके हैं। इनके अलावा कलेक्ट्रेट के धर्मेन्द्र कुमार पत्रावली के साथ जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement