ROB and Central School in Nagaur first priority: C.R. Choudhary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:07 pm
Location
Advertisement

नागौर में आरओबी और केन्द्रीय विद्यालय पहली प्राथमिकता: चौधरी

khaskhabar.com : सोमवार, 26 दिसम्बर 2016 11:13 AM (IST)
नागौर में आरओबी और केन्द्रीय विद्यालय पहली प्राथमिकता: चौधरी
नागौर। केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थित सी-16 पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण व केन्द्रीय विद्यालय खुलवाना पहली प्राथमिकता रहेगी। केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी ने दिया आश्वासन। एक दिवसीय दौरे पर नागौर आए केंद्रीय मंत्री चौधरी ने जेएलएन अस्पताल में कार्यकर्ताओं से चर्चा में कहा कि मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए प्रयास चल रहा है। साथ ही तीन साल तक के बछड़ों के परिवहन पर लगी रोक हटवाने को लेकर भी हर स्तर पर कोशिश की जा रही है। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि विभिन्न योजनाएं राष्ट्र के विकास व सबके लिए होती है और यह कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि सबको योजनाओं का लाभ मिल सके। चौधरी ने कहा कि सरकार हर स्तर पर अच्छा कार्य कर रही है और केंद्र व राज्य सरकार विकास के लिए तत्पर है। जहां जन हित में आवश्यक हो वह कार्य हो जाए यही सुशासन है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन, यह दीर्घकालीन फायदे वाली होती है। चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता समस्याएं ही नहीं गिनाएं बल्कि सुझाव भी दें। ताकि जनहित में उन पर अमल किया जा सके। इस अवसर पर नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, प्रदेश भाजपा मंत्री सरोज प्रजापत, भाजपा नेता रामचंद्र उत्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement