Roads, electricity-water, food security, pension and housing complaints in Jansunewai-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:13 pm
Location
Advertisement

जनसुनवाई में मिलीं सड़क,बिजली-पानी, खाद्य सुरक्षा, पेंशन व आवास की शिकायतें

khaskhabar.com : रविवार, 17 जून 2018 09:14 AM (IST)
जनसुनवाई में मिलीं सड़क,बिजली-पानी, खाद्य सुरक्षा, पेंशन व आवास की शिकायतें
बारां। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और इस संबंध में जन-जन को जागरूक किया जाना चाहिए।

डॉ. सिंह शनिवार को पंचायत समिति अन्ता की ग्राम पंचायत भटवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल के तहत आयोजित जनसुनवाई में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, पालनहार योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक कार्ड आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रसार-प्रचार कर आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए, जिससे जागरूकता के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई अपात्र व्यक्ति गलत जानकारी देकर किसी योजना का लाभ ले रहा है तो ऐसे व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवही की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement