Road pit on Eastern Peripheral Expressway in first rain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:14 pm
Location
Advertisement

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सह न सका पहली बारिश

khaskhabar.com : रविवार, 01 जुलाई 2018 08:48 AM (IST)
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सह न सका पहली बारिश
बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाली कंपनी एनएचएआई के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। यह पहली ही बारिश बर्दाश्त नहीं कर सका। क्षति को रोकने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो यह एक्सप्रेसवे बैठ सकता है। हाल ही में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

बारिश से मिट्टी कटान होने के कारण एक्सप्रेसवे के किनारे बानी बाउंड्री वाल गिर गई है। दर्जनों जगह से बारिश के कारण मिट्टी कटकर बह गई है। एक्सप्रेसवे के अंदर तक जबरदस्त कटान हुआ है। एक्सप्रेसवे के नीचे से कई फीट अंदर मिट्टी कटकर बह गई है। इससे एक्सप्रेसवे की धसने जैसी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। मिट्टी कटान का ये पूरा मामला हरियाणा के राई गांव में हुआ है।

मामूली बारिश शुरू होते ही एक्सप्रेसवे पर कई जगह मिट्टी कटान से लोग हैरान हैं, क्योंकि आने वाले समय में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। ऐसे में यदि भारी बारिश हुई तो एक्सप्रेसवे के बैठ जाने का अंदेशा बढ़ गया है। कैराना में लोकसभा चुनाव होने से एक दिन पहले इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन था। विरोधी पार्टियों ने तो यहां तक कह दिया था कि कैराना के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जल्दबाजी में इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया और चुनाव से ठीक एक दिन पहले वह तारीख रखी गई। प्रधानमंत्री ने इसी के साथ मेरठ में रोड शो भी किया था। यह ताम-झाम हालांकि कैराना में भाजपा के काम न आया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement