Advertisement
यूपी के इटावा में सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

इटावा । यूपी के इटावा में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीयूष के अनुसार, पीड़ित पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए कार से नई दिल्ली से झांसी जा रहे थे।
इनकी गाड़ी का टायर एक भोजनालय के समीप पंचर हो गया और गाड़ी को सड़क किनारे लगा दिया गया, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के ड्राइवर के संतुलन खोने से यह हादसा हुआ।
डॉक्टर ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टर ने आगे कहा, घायल लोगों में दो बच्चे हैं, जिन्हें सेफई भेजा गया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और जिला अधिकारियों से घायल व्यक्तियों को हरसंभव मदद प्रदान करने को कहा है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
इटावा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
