Rewari-Village Lula Ahir will now be named as Krishna Nagar, CM granted sanction-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:16 pm
Location
Advertisement

गांव लूला अहीर का नाम अब होगा कृष्ण नगर, सीएम ने दी मंजूरी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 01 जून 2018 4:00 PM (IST)
गांव लूला अहीर का नाम अब होगा कृष्ण नगर, सीएम ने दी मंजूरी
रेवाड़ी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला रेवाड़ी के गांव लूला अहीर का नाम बदलकर कृष्ण नगर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय का निर्णय ग्रामीणों के आग्रह पर लिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार राज्य सरकार ने अब तक सात गांवों और एक शहर का नाम बदला है। जिला सिरसा के गांव संघार सृष्टा का नाम बदलकर बाबा बूमन शाह और जिला यमुनानगर के गांव मुस्तफाबाद का नाम बदलकर सरस्वती नगर किया गया है। इसी प्रकार, जिला फतेहाबाद के गांव गंदा का नाम बदलकर अजीत नगर, जिला हिसार के गांव किन्नर का नाम बदलकर गैबी नगर, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव चमघेड़ा का नाम बदलकर देव नगर, जिला रोहतक के गांव गढ़ी सांपला का नाम बदलकर चौधरी सर छोटू राम नगर और जिला जीन्द के गांव पिंडारी का नाम बदलकर पांडू पिंडारा किया गया है। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव शहर का नाम बदलकर गुरुग्राम किया गया है।
उन्होंने बताया कि ऐसे गांव जो किसी कारणवश अपना नाम बदलवाने के इच्छुक हैं, वे राज्य सरकार से आग्रह कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement