Review of ongoing sewerage projects in the state-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:36 am
Location
Advertisement

प्रदेश में जारी सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 7:29 PM (IST)
प्रदेश में जारी सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा
जयपुर । प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने गुरूवार को प्रदेश में राजस्थान शहरी पेय जल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (रूडसिको), राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी विभिन्न सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा की एवं निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वायत्त शासन विभाग मुकेश शर्मा, परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) प्रीतम बी. यशवंत, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण वैभव गैलरिया, कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेय जल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (रूडसिको) मुनीष गर्ग, मुख्य अभियन्ता राजस्थान शहरी पेय जल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (रूडसिको) एस.के. गोयल, मुख्य अभियन्ता स्वायत्त शासन विभाग भूपेन्द्र माथुर, अधीक्षण अभियन्ता राजस्थान शहरी पेय जल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (रूडसिको) हेमन्त शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने प्रदेश में सीवरेज की जारी परियोजनओं की समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि प्रदेश मे जारी सभी सीवरेज परियोजनाओं को जुलाई, 2018 से पूर्व पूर्ण किया जाये।

सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा की दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग मुकेश शर्मा ने सीवर परियोजनाओं के तहत कार्यो को तेजी से पूरा करने एवं सीवरेज कनेक्शन त्वरित गति से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें मुख्य अभियन्ता राजस्थान शहरी पेय जल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (रूडसिको)एवं मुख्य अभियन्ता स्वायत्त शासन विभाग से सीवरेज परियोजनाओं एवं सड़क निर्माण कार्यो की नगरीय निकायवार जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) प्रीतम बी. यशवंत ने बताया कि राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के द्वितीय चरण में 800 करोड़ रूपये की सीवरेज परियोजनाएं 13 शहरों में पूर्ण हो चुकी है। इस दौरान 900 कि.मी. सीवरेज लाईन डाली गई है। अब इन शहरों में स्थानीय निकाय द्वारा सीवरेज कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। अब तक लगभग 35000 से अधिक घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।

राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के तृतीय चरण में 1600 करोड़ रूपये की पेयजल एवं सीवरेज परियोजनाएं पाली, टोंक, गंगानगर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व भीलवाड़ा में जारी है। यहाॅ पेयजल एवं सीवरेज की परियोजनाएं समानान्तर प्रगति पर है। सीवरेज व पेयजल योजनाओं के प्रगति के दौरान उक्त शहरों में किये गये रोड़ कट रिपेयर का कार्य जारी है, जो जून, 2018 तक पूर्ण हो जायेगा। इसी तरह राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) तृतीय चरण प्रोग्राम लोन के तहत बांसवाड़ा, उदयपुर, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, में 550 करोड़ रू. की सीवरेज परियोजना के कार्य प्रारम्भ हो चुके है। इन शहरों में रोड़ कट रिपेयर का कार्य जून, 2018 तक पूर्ण हो जायेगा। राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) फेज चतुर्थ के तहत नौ शहरों बांसवाड़ा, आबूरोड़, सिरोही, प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, शाहपुर(भी), शाहपुरा(जयपुर), खेतड़ी, मण्डावा में सीवरेज व पेयजल परियोजना की निविदा प्रक्रिया जारी है।

कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेय जल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (रूडसिको) मुनीश गर्ग ने बैठक में बताया कि अमृत योजना के तहत प्रदेश के 27 शहरों में 32 परियोजनाएं लगभग 1900 करोड़ रूपये की सीवरेज परियोजना जारी है।
छोटे और मध्यम शहरों के लिए शहरी आधारभूत विकास योजना (यूआईडीएसएसएमटी परियोजना) के तहत प्रदेश के 11 शहरों चिड़ावा, नवलगढ़, जैतारण, रामगढ़ शेखावाटी, सूरतगढ़, भादरा, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, फतेहनगर सनवाड़ एवं कुशलगढ़ 640.1 करोड़ रूपये की सीवरेज परियोजनाएं प्रगति पर है। इन परियोजनाओं के तहत अब तक 11 शहरों में 590.69 कि.मी. लाईनें डाली जा चुकी है। जो कि कुल कार्य का 82 प्रतिशत है। इसी प्रकार इन शहरों में 21 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्टों (37.5 एमएलडी कैपेसिटी) का निर्माण कार्य जारी है।

स्टेट सीवरेज स्कीम के तहत 7 शहरों में 443.55 करोड़ की 7 परियोजनाएं जारी है। इस प्रकार प्रदेश में 2955 करोड़ की विभिन्न सीवर परियोजनाएं नगरीय निकायों द्वारा राजस्थान शहरी पेय जल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (रूडसिको) की देखरेख में जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement