review meeting Organized regarding Mukunda Hills Tiger Reserve-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:40 am
Location
Advertisement

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व: नौका विहार की होगी शीघ्र शुरुआत!

khaskhabar.com : बुधवार, 29 अगस्त 2018 12:58 PM (IST)
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व: नौका विहार की होगी शीघ्र शुरुआत!
झालावाड़। जिले में मुकुंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व एवं अन्य पर्यटन स्थलों के विकास कार्य की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में उनके कलक्टर कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व का एक बहुत बड़ा भाग झालावाड़ जिले के अन्तर्गत आता है। इसकी महत्ता को देखते हुए मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के बेहतर प्रबन्धन हेतु मुख्यालय पर सहायक वन संरक्षक का पद सृजित करवाने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश उप वन संरक्षण रामचन्द्र सिंह ओगरा को दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि झालावाड़ जिला प्राकृतिक सम्पदा से समृद्ध है। इस क्षेत्र की प्राकृतिक सम्पदा के दर्शन पर्यटकों को कराने के लिए हमें नेचर गाईड्स की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने उप वन संरक्षक झालावाड़ को निर्देशित किया कि वे नेचर गाइड के रूप में चयन कर उन्हें नेचर गाइड का प्रशिक्षण दिलवाएं।

जिला कलेक्टर ने पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स से जिले के मुण्डलियाखेड़ी क्षेत्र को आईबीए साईट घोषित करवाने की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement