Revenue will be increased by scientific assessment of quality and availability of mineral deposits - ACS Mines Dr. Aggarwal -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:19 pm
Location
Advertisement

खनिज भण्डारों की गुणवत्ता व उपलब्धता के वैज्ञानिक आकलन से बढ़ेगा राजस्व- एसीएस माइंस डाॅ. अग्रवाल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 अप्रैल 2021 4:40 PM (IST)
खनिज भण्डारों की गुणवत्ता व उपलब्धता के वैज्ञानिक आकलन से बढ़ेगा राजस्व- एसीएस माइंस डाॅ. अग्रवाल
जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि राज्य में खनिज खोज कार्य में खनिज संपदा की गुणवत्ता और खनिज भण्डारों की उपलब्धता के वैज्ञानिक आंकलन के लिए विशेषज्ञ सेवाएं लेने की संभावनाएं तलाशी जाएगी। इससे प्रदेश में खनिज खोज कार्य को गति मिलेगी और आॅक्शन के लिए तैयार ब्लाकों में खनिज भण्डार की गुणवत्ता और उपलब्धता की सही जानकारी मिलने से राज्य सरकार को अधिक राजस्व भी प्राप्त हो सकेगा।

एसीएस माइंस डाॅ. सुबोध अग्रवाल शुक्रवार को सचिवालय में माइंस व पेट्रोलियम विभाग के निदेशक माइंस के बी पण्ड्या, उपसचिव नीतू बारुपाल और विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि खान एवं भूविज्ञान, पेट्रोलियम, रिफायनरी, राजस्थान गैस सहित संबंधित विभागों व संस्थाओं के कार्यों की बारी बारी से समीक्षा की जाएगी और प्राथमिकताएं तय कर समयसीमा में निष्पादन का रोड मेप बनाया जाएगा।

एसीएस डाॅ अग्रवाल ने अधिकारियों से माइंड सेट में बदलाव लाते हुए कार्य करने को कहा कि राजस्थान खनिज संपदा के क्षेत्र में देश का प्रमुख राज्य है और ऐेसे में खनिज संपदा के खोज और खनन कार्य में गति लाते हुए राज्य में बेहतर राजस्व प्राप्त करने के समन्वित प्रयास करने होंगे।

उन्होंने अवैद्य खनन पर प्रभावी रोक लगाने और राजस्व की छीजत रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निदेशक माइंस के बी पण्ड्या ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में उपसचिव नीतू बारुपाल, ओएसडी संजय दुबे, डीएल आर गजेंद्र सिंह और महावीर मीणा, अतिरिक्त निदेशक एन एस शक्तावत, बी एस सोढ़ा, अजय शर्मा, एसएमई जयपुर महेश माथुर और एसएमई भरतपुर प्रताप मीणा सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement