Request to make Heritage Station to Palwal Railway Station-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:16 am
Location
Advertisement

पलवल के रेलवे स्टेशन को हैरीटेज स्टेशन बनाने का अनुरोध

khaskhabar.com : रविवार, 17 जून 2018 7:07 PM (IST)
पलवल के रेलवे स्टेशन को हैरीटेज स्टेशन बनाने का अनुरोध
चण्डीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्र सरकार से पलवल के रेलवे स्टेशन को हैरीटेज स्टेशन बनाने और घासेड़ा में स्टेच्यू आफ हारमनी स्थापित करने का अनुरोध किया। इसके अलावा, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भी ‘सर्व भारत, गर्व भारत, पर्व भारत’ की भावना से ‘जन आंदोलन’ के रूप में मनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह सुझाव रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी की भारत में पहली गिरफ्तारी 10 अप्रैल, 1919 को वर्तमान हरियाणा में स्थित पलवल रेलवे स्टेशन पर हुई थी। फिर, स्वतंत्रता उपरांत 19 दिसम्बर, 1947 को गांधी जी ने स्वयं नूंह जिला के घासेड़ा गांव में आकर मेव समुदाय को भारत से विस्थापित न होने के लिए राजी किया था। इन दोनों घटनाओं की याद में पलवल के रेलवे स्टेशन को हैरीटेज स्टेशन बनाने तथा घासेड़ा में स्टेच्यू आफ हारमनी स्थापित करने का मेरा सुझाव है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के पथ प्रदर्शन में हरियाणा सरकार ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष को ‘सर्व हरियाणा, गर्व हरियाणा, पर्व हरियाणा’ के भाव से मनाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement