Report card Tonk-Sawimadhapur BJP MP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 10:42 am
Location
Advertisement

पीएम मोदी जी, देखिए टोंक-सवाईमाधोपुर के भाजपा सांसद का रिपोर्ट कार्ड, सिर्फ आधे ही कार्य पूरे

khaskhabar.com : शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 12:04 PM (IST)
पीएम मोदी जी, देखिए टोंक-सवाईमाधोपुर के भाजपा सांसद का रिपोर्ट कार्ड, सिर्फ आधे ही कार्य पूरे
सत्येंद्र शुक्ला

जयपुर । पीएम नरेंद्र मोदी आज टोंक में आकर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में जनसभा के जरिये चुनाव प्रचार का आगाज करने वाले है। लेकिन यहां के भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के सांसद निधि का रिपोर्ट कार्ड देखें, तो पीएम नरेंद्र मोदी को निराशा जरूर हाथ लग सकती है।

प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया अब तक अपने कार्यकाल के दौरान सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास के तहत सिर्फ 1202.77 लाख रुपये की धनराशि की व्यय कर सके है। जबकि अनुशांषित राशि की रकम 2517.65 लाख रुपये है। यानी भाजपा सांसद विकास कार्य करवाने के मामले में सांसद निधि की 25 करोड़ की धनराशि में से आधी से भी कम धनराशि के कार्यों पर खर्च करवा सके। जबकि 2157.35 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-2019 तक कुल 781 कार्यों की अनुशंषा की। इसमें से 686 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति मिल गई। लेकिन इसमें अभी तक 164 कार्य शुरू नहीं हो सके है। जबकि 161 विकास कार्य चल रहे है और 361 ही कार्य पूर्ण हो सके है। कुल मिलाकर आधे ही कार्य पूरे हो सके। जौनपुरिया ने अपने सांसद निधि से सबसे ज्यादा मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 133 विकास कार्यों की अनुशंषा की थी। जबकि बामनवास विधानसभा के लिए 130, देवली-उनियारा के लिए 112, निवाई के लिए 105, खंडार के लिए 84, गंगापुर के लिए 64, सवाईमाधोपुर विधानसभा के लिए 67 विकास कार्यों की अनुशंषा की गई थी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement