Repair charge of mobile is more than Price of mobile -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:18 pm
Location
Advertisement

7500 के मोबाइल को बनवाने में लग रहे 6525 रुपये

khaskhabar.com : बुधवार, 16 नवम्बर 2016 3:08 PM (IST)
7500 के मोबाइल को बनवाने में लग रहे 6525 रुपये
मिर्जापुर। जितने का मोबाइल नहीं उतना मोबाइल बनवाने के नाम पर धन की वसूली की जा रही है। गारंटी में मोबाइल होने के बाद भी उसपर मनमाने ढंग से मरम्मत चार्ज लगाया जा रहा है। जी हां ऐसा ही कुछ हो रहा है रिलायंस कंपनी के एलवाईएफ स्मार्ट फोन ग्राहकों के साथ। पीड़ित ने उपभोक्ता फोरम में जियो सर्विस सेंटर के खिलाफ वाद दायर किया है। नगर के पंसारी टोला निवासी विवेक गोयल का कहना है कि वह इसी साल 26 अगस्त को कन्ज्यूमर एजेंसी कटरा बाजीराव से रिलांयस कंपनी का एलवाईएफ स्मार्ट फोन 7500 रुपये में खरीदे थे।

मोबाइल खरीदते समय एक साल की गारंटी भी मिली थी। लेकिन खरीदने के दो माह बाद ही मोबाइल में तकनीकी खराबी आ गयी, जिसे बनवाने के लिए वह जियो सेंटर मिर्जापुर ले गये। सर्विस सेंटर में मोबाइल बनवाने के नाम पर 6525 रुपये की डिमांड की गयी। इसमें 345 रुपये मजदूरी भी शामिल है। मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर के इस दुव्र्यवहार से झुब्ध होकर गोयल ने पांच नवंबर को उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल किया। पीड़ित ने मोबाइल बदले जाने के साथ मुआवजे की मांग की है। उपभोक्ता फोरम ने जियो सेंटर रिलायंस के मैनेजर को 23 नवंबर को न्यायालय में तलब किया है।

यह भी पढ़े :खास खबर की खास पड़ताल, मतदाता पुनरीक्षण अभियान की हकीकत

यह भी पढ़े :मोदी की तारीफ करता एक प्रशंसक ऐसा भी

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement