Remove the BJP, save the constitution and campaign for solidarity in the country-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:28 am
Location
Advertisement

भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ को लेकर देश में एकजुटता की मुहिम जारी

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 अगस्त 2018 10:01 PM (IST)
भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ को लेकर देश में एकजुटता की मुहिम जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल वोटों के बिखराव को रोकने के लिए लामबंद होने लगे हैं। भोपाल में आयोजित लोकक्रांति सम्मलेन के मंच को कांग्रेस सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने समाजवादी नेता शरद यादव की आगुवाई में साझा किया।


इसके अलावा कांग्रेस के कई नेताओं ने यादव से मुलाकात भी की। शरद यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में वोटों के बिखराव को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ का नारा लेकर देश में एकजुटता की मुहिम जारी है।

यादव की कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव से अलग-अलग मुलाकातें हुई, वहीं संदीप दीक्षित ने मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई। इस सम्मेलन के समन्वयक गोविंद यादव ने बताया कि इस आयोजन में बहुजन संघर्ष दल के फूल सिंह बरैया, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गुुलजार सिंह मरकाम, लोकतांत्रिक जनता दल के पूर्व सांसद अनवर अली, महासचिव प्रो सुशीला मोराले, माकपा के बादल सरोज, भाकपा के अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सरोज बच्चन नायक, राष्ट्रीय समानता दल के महेश कुशवाहा मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement