Religious agenda for Badal government will reverse-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:56 am
Location
Advertisement

धार्मिक एजेंडा बादल सरकार के लिए पड़़ेगा उल्टा

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016 7:37 PM (IST)
धार्मिक एजेंडा बादल सरकार के लिए पड़़ेगा उल्टा
संगरूर । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता बीबी राजिंदर कौर भट्ठल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि पंथक जत्थेबंदियों द्वारा बुलाये गये सरबत खालसा को पंजाब सरकार द्वारा मंजूरी नहीं दिया जाना पंजाब सरकार की नाकामी को साबित करता है । उन्होंने कहा कि हमेशा धर्म का सत्ता के लिए प्रयोग करने वाला धार्मिक एजेंडा ही इस बार बादल सरकार के लिए उल्टा पड़ेगा । संगरूर में मीडिया से बात करते हुए बीबी भट्ठल ने कहा कि अकाली पार्टी हमेशा धर्म का गलत इस्तेमाल करती आई है लेकिन बादल सरकार बेनकाब हो चुकी है और धार्मिक लोग बादल सरकार को पहचान चुके है । पंजाब के कैबिनेट मंत्री मजीठिया द्वारा बठिंडा को पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने को लेकर भी भट्ठल बादल सरकार पर खूब बरसी । उन्होंने कहा कि बादल और उसके पूरे परिवार ने एक सीट के लिए पूरे पंजाब के साथ पक्षपात करते हुए प्रदेश का सारा पैसा बठिंडा में झोंक दिया और इसके बावजूद भी कैबिनेट मंत्री द्वारा बठिंडा को पिछड़ा कहना शर्मनाक है । बीबी भट्ठल ने राहुल गांधी को कांग्रेस प्रधान बनाने की वकालत करते हुए कहा कि राहुल नौजवान है और उनको काफी तजुर्बा है इसलिए अच्छा होगा अगर राहुल गांधी कांग्रेस प्रधान बनते है ।

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement