Reliance Jio discontinues Rs 19 and Rs 52 sachet plans-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:15 am
Location
Advertisement

Reliance Jio : जियो ने लॉन्च किए 'ऑल इन वन प्लान्स', बंद किए ये 2 रिचार्ज पैक

khaskhabar.com : सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 4:29 PM (IST)
Reliance Jio : जियो ने लॉन्च किए 'ऑल इन वन प्लान्स', बंद किए ये 2 रिचार्ज पैक
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका दिया है। रिलायंस जियो ने पहले दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रतिमिनट का चार्ज और फिर 19 और 52 रुपए वाले दो सस्ते प्लांस का बंद होना। वहीं इन सबके बीच जियो ने आज अपने नए ‘ऑल इन वन’ प्लान्स की घोषणा कर दी है। नए प्लांस पहले से अधिक किफायती हैं।

नए ऑल इन वन प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। IUC कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।

आल इन वन प्लान्स तीन तरह के हैं। 222, 333 और 444 रुपए के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग अलग है। जहां 222 रू वाले प्लान का वैलिडिटी पीरियड 1 महीने का है। वहीं 333 2 महीने और 444 वाले प्लान की वैलिडिटी 3 महीने है। सभी प्लांस में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही आपको सभी प्लांस में 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी मिलेगी। मतलब 1 महीने की वैलिडिटी वाले 222 रुपए के प्लान में आप 1000 मिनट IUC कॉलिंग को 1 महीने में इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि 333 और 444 रुपए वाले प्लान में यही 1000 मिनट IUC कॉलिंग 2 महीने और 3 महीने में यूज करेंगे।

बंद किए ये दो बेसिक रिचार्ज पैक...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement