Reliance Industries announced the results of the quarter ended March 31 on Friday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:51 am
Location
Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 मार्च को खत्म तिमाही के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए, यहां देखें

khaskhabar.com : शनिवार, 07 मई 2022 07:13 AM (IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 मार्च को खत्म तिमाही के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए, यहां देखें
मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 मार्च को खत्म तिमाही के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22.5% बढ़कर 16,203 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 13,227 करोड़ रुपए था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 36.79% बढ़कर 211,887 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल 154,896 करोड़ रुपए था। कंपनी का FY22 में 104.6 अरब डॉलर (7,92,756 करोड़ रुपए) रेवेन्यू रहा। 100 अरब डॉलर के रेवेन्यू वाली रिलायंस पहली भारतीय फर्म है।

8 रुपए के डिविडेंड का ऐलान

रिलायंस ने 8 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। रिलायंस के शेयर शुक्रवार को 12.90 रुपए या 0.49% लुढ़ककर 2,628 रुपए पर बंद हुए। दिनभर के कारोबार में शेयर ने 2,593.55 का निचला और 2,659 का उच्चतम स्तर बनाया। इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर ने 9.32% का रिटर्न दिया है जबकि सेंसेक्स में इस दौरान 7.35% की गिरावट रही है। पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी ने 36% का रिटर्न दिया है। सेंसेक्स ने इस दौरान 11.44% का रिटर्न दिया।
ऑपरेटिंग मार्जिन 10.1% रहा
मार्च तिमाही के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन 10.1% रहा, जबकि दिसंबर तिमाही में यह 10.6% और एक साल पहले की तिमाही में 9.5% था। तिमाही के लिए नेट मार्जिन 7.7% रहा, जो दिसंबर तिमाही में 9.8% और एक साल पहले की तिमाही में 8.7% था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement