Advertisement
नालागढ़ विधानसभा में 76 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

सोलन/शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान 76 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने 6.50 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा खड्ड पर खेरा ननोवाल पुल तथा नालागढ़ में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 21.24 लाख रुपये की लागत से कंगलवाल स्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र का भी लोकार्पण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने 4.50 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत रडयाली के घनसोट में हि.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के कामगार ट्रांजिट होस्टल का भी लोकार्पण किया। उन्होंने रामशहर में नव स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 65 लाख रुपये की लागत से गोयला-पन्नेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा बहेरी में 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भी लोकार्पण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सोलन
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
