Redemption done with the help of the software of the Election Commission-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 3:02 am
Location
Advertisement

चुनाव आयोग के सॉफ्टेवयर की मदद से किया रेण्डमाईजेशन

khaskhabar.com : शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 6:36 PM (IST)
चुनाव आयोग के सॉफ्टेवयर की मदद से किया रेण्डमाईजेशन
कोटा । विधानसभा चुनाव में नियुक्त होने वाले कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल द्वारा चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर में एनआईसी कक्ष में किया गया। विधानसभा वार एवं मतदान दलों में पीआरओ, पीओ प्रथम व द्वितीय के अनुसार रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।
विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में 1418 मतदान केन्द्र वर्तमान में निर्धारित हैं। जिनमें 1753 मतदान पार्टियों का गठन कर भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुसार रेण्डमाईजेशन किया गया। एनआईसी कक्ष में चुनाव आयोग द्वारा तैयार सोफ्टवेयर में कम्प्यूटर का बटन दबाकर रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में मतदान दल गठन में महिला कार्मिकों को भी इस बार जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने चुनाव दायित्व में नियुक्त सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिये। जो भी कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाया जाये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान पूरी दक्षता के साथ चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी वासुदेव मालावत, मतदान दल गठन प्रभारी यूआईटी सचिव आनन्दी लाल वैष्णव, प्रशिक्षु आईएएस देवेन्द्र कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी भागवंती जेठवारी, उप सचिव यूआईटी कीर्ति राठौड, अतिरिक्त निदेशक एनआईसी मुकेश झा, डीआईए दीपक भाटिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement