Recovery of manure at fertilizer prices-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:07 am
Location
Advertisement

खाद विक्रेता मनमाने दाम पर कर रहे वसूली

khaskhabar.com : शनिवार, 08 जुलाई 2017 7:06 PM (IST)
खाद विक्रेता मनमाने दाम पर कर रहे वसूली
नेरचौक। घाटी के किसानों द्वारा लाइसेंसधारक खाद विक्रेताओं पर मनमाने दाम वसूलने के आरोप लगाए हैं। बल्ह के किसानों का कहना है कि जब भी वह खाद विक्रेता के पास खाद खरीदने पहुंच रहे हैं, तो लाइसेंसधारक खाद विक्रेता उनसे खाद की निर्धारित कीमत से अधिक वसूली कर रहे हैं। किसानों ने कृषि विभाग कार्यालय में शिकायत भी दर्ज करवाई, बावजूद उसके खाद विक्रेताओं की मनमानी जारी है। किसान रुप सिंह गांव सोयरा, रंजीत सिंह (राठोआ), सीताराम वर्मा (सोयरा), हेमसिंह (ढाबन) अमीर चंद (लेदा), दिलीप कुमार (कोठी), भीमसेन, हितेंद्र सेन (स्यांह) आदि का कहना है कि उन्होंने जब नेरचौक स्थित खाद विक्रेताओं से खाद ली तो उन्होंने उनसे तय कीमत से अधिक वसूली की है। जब उनसे सही दाम लेने की बात की जाती है तो विक्रेता उनके साथ अभद्र व्यवहार पर उतारु हो जाते हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र किसानों के साथ हो रही दामों को लेकर लूट-मार से बचाया जाए।

इनका कहना है कि ...
लाइसेंसधारक खाद विक्रेताओं की कुछ किसानों ने खाद की निर्धारित कीमत से अधिक वसूली करने की शिकायत की है। खाद विक्रेताओं को हिदायत दी जाती है कि वे अपने केंद्रों पर मुल्य सूची लगाएं। वहीं निर्धारित कीमत ही किसानों से वसूलें ले। किसानों से भी आग्रह है कि वह खाद विक्रेता से रसीद लेकर खाद लें। यदि विक्रेता उनसे अधिक वसूली करता है तो लिखित शिकायत करें। विभाग उचित कार्यवाही अमल में लाते हुए लाइसेंसधारक का लाइसें रद्द कर सकता है।
- नेत्र सिंह, विषयवाद विशेषज्ञ कृषि केंद्र, बल्ह

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement