Received by the prime ministers decision Mankotia-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:20 pm
Location
Advertisement

मनकोटिया ने सराहा प्रधानमंत्री का फैसला

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016 2:02 PM (IST)
मनकोटिया ने सराहा प्रधानमंत्री का फैसला
रैत (कांगड़ा) । देश में लगी नोट बंदी के कारण जनता को आ रही दिक्कतों के चलते राज्य पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया इस बार अपने जन्म दिवस पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे। मनकोटिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया नोट बंदी का फैसला स्वागत योग्य है। शुरूआती दौर में लोगों को अपने रुपए निकलवाने व बदलवाने में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों को पैसों के लिए लंबी लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। ऐसे में वे नहीं चाहते कि उनके समर्थक जन्म दिवस के नाम पर फिजूल खर्चा करे। मनकोटिया ने अपने समर्थकों से उनके जन्म दिवस पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित न करने का आग्रह किया है। यहां बता दे कि मेजर विजय सिंह मनकोटिया के समर्थक हर साल 23 नवंबर को बड़े धूम धाम के साथ मनाते हैं। जन्म दिवस के मौके पर शाहपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर धाम का आयोजन भी किया जाता है। उपरोक्त सारे कार्यक्रम का खर्चा मनकोटिया समर्थक आप में मिल कर उठाते हैं। मनकोटिया समर्थक हालांकि इस बार भी 23 नवंबर को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियों में थे लेकिन नोट बंदी के चलते लोगों को आ रही समस्याओं के कारण मनकोटिया ने अपने समर्थकों से कोई भी कार्यक्रम आयोजित न करने का आग्रह किया है। मनकोटिया के आग्रह बाद समर्थकों ने भी बड़ा कार्यक्रम टाल दिया है। जन्म दिवस पर अब केवल अस्पताल में मरीजों को फ ल वितरित करने की योजना ही है। मनकोटिया समर्थकों ने इस बारे रूप रेखा तैयार करना शुरू कर दी है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement