Rat create the problem, shopkeepers spent three hours in police custody-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 3:12 pm
Location
Advertisement

चक्कर चूहे का, दुकानदार को हवालात में गुजारने पड़े तीन घण्टे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 10:53 AM (IST)
चक्कर चूहे का, दुकानदार को हवालात में गुजारने पड़े तीन घण्टे
जींद। जिले के सफीदों में अफसरशाही का नतीजा एक दुकानदार को भुगतना पड़ा है। एक मामूली चूहे के चक्कर में पीडि़त दुकानदार को तीन घंटे हवालात में गुजारने पड़े। जानकारी के अनुसार सफीदों सब्जी मंडी के पास किराने की दुकान करने वाला विजय जैन चूहों से बेहद परेशान था। उसने चूहों को पकडऩे के लिए दुकान में पिंजरा लगाया।

गुरुवार सुबह पिंजरे में एक चूहा फंस गया। इसके बाद विजय पिंजरा लेकर सरकारी रेस्ट हाउस के पास गया और चूहे को उसके परिसर में छोड़ दिया। इसी दौरान वहां मौजूद एसडीएम जगनिवास की नजर उस पर पड़ गई। इस पर एसडीएम ने तत्काल विजय को चूहे को पकडऩे को कहा। विजय ने किसी तरह चूहे को दोबारा पकडक़र पिंजरे में कैद कर लिया।

इसके बाद भी एसडीएम की नाराजगी दूर नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस विजय को पकडक़र थाने ले आई और तीन घंटे तक बैठाए रखा। इसकी भनक अन्य दुकानदारों को लगी तो उन्होंने सडक़ पर जाम लगा दिया। मामला बढ़ा तो पुलिस ने विजय को छोड़ दिया।

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement