Rampur Ghat Cask bridge not made even after two months -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:40 pm
Location
Advertisement

पीपे के अभाव में दो महीने बाद भी नहीं बना रामपुर घाट पीपापुल

khaskhabar.com : बुधवार, 14 दिसम्बर 2016 2:35 PM (IST)
पीपे के अभाव में दो महीने बाद भी नहीं बना रामपुर घाट पीपापुल
मिर्जापुर। जनपद के छानबे ब्लाक के जोपा और भदोही जनपद के रामपुर घाट के बीच गंगा नदी में निर्धारित समय से दो माह बाद भी पीपापुल का निर्माण नहीं हो सका है। इससे तटवर्ती गांव के लोगों को गोपीगंज.ज्ञानपुर जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं पीडब्ल्यूडी भदोही के अधिकारियों का कहना है कि पीपा की कमी से पुल बनाने में देरी हो रही है। पीपा मिलने पर पुल दो दिन में तैयार हो जाएगा।
बरसात के चार महीने छोड़कर अन्य दिनों में छानबे ब्लाक के लोग रामपुर घाट पीपापुल से होकर ही भदोही जनपद के गोपीगंज और ज्ञानपुर जाते है। चुंकि जिला मुख्यालय की अपेक्षा इन बाजारों की दूरी कम पड़ती है। पीपापुल पंद्रह अक्तूबर तक ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए। लेकिन पीपा की कमी से इस साल पुल तैयार नहीं हो सका है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी भदोही के जेई सुशील राय से बात करने पर उन्होंने बताया कि पुल का ठेका हो गया है। एक तिहाई पुल का निर्माण भी हो चुका है। लेकिन करीब अठ्ठारह पीपा कम पकड़ने की वजह से पुल नहीं बन पा रहा है।
अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement