Ramamdhaw claims, India, China have largely resolved border dispute-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:34 pm
Location
Advertisement

राममाधव का दावा, भारत और चीन ने काफी हद तक सुलझा लिया सीमा विवाद

khaskhabar.com : बुधवार, 15 अगस्त 2018 7:49 PM (IST)
राममाधव का दावा, भारत और चीन ने काफी हद तक सुलझा लिया सीमा विवाद
बीजिंग। भाजपा नेता राम माधव ने यहां बुधवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा वार्ता अच्छी तरह से चल रही है और दोनों देशों ने अपनी विवादास्पद सीमाओं के मुद्दे को काफी हद तक सुलझा लिया है। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव ने कहा कि सीमा वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। जहां तक मुझे पता है, हमारी सीमाओं के विवादास्पद भाग के बड़े हिस्से सुलझा लिया गया है। कुछ क्षेत्र हैं जिन्हें लेकर बात चल रही है।

माधव ने कहा कि अधिकांश बड़े मुद्दे पश्चिमी क्षेत्र में हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों को अभी भी सीमांकित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी नई दिल्ली और बीजिंग के बीच बढ़ रही दोस्ती से खुश हैं। माधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वुहान में मुलाकात के बाद निजी रिश्ते विकसित किए हैं, जो कि भारत-चीन संबंध में दिक्कत पैदा करने वाली बातों (इरिटेंट्स) से उबरने में मदद कर सकता है।

उन्होंने कहा कि वुहान स्प्रिट दोनों देशों के बीच अब नया मुहावरा है, जिसकी मदद से मोदी और शी के बीच मजबूत निजी सम्बंध विकसित हुए हैं। माधव ने कहा है कि नेताओं के बीच तालमेल से दो देशों के बीच मौजूद उत्तेजित करने वाले चीजों से उबरने में मदद मिलती है। वास्तव में, हमारे पड़ोसी हमसे कह रहे हैं कि वे दोनों देशों के बीच सम्मेलन स्तर पर अच्छे संबंध से बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement