Rakhi Sawant case : stopped the hearing, lower court demanded record -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:41 pm
Location
Advertisement

राखी सावंत मामला : सुनवाई टली, निचली कोर्ट का रिकॉर्ड तलब

khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 11:15 AM (IST)
राखी सावंत मामला : सुनवाई टली, निचली कोर्ट का रिकॉर्ड तलब
लुधियाना। अभिनेत्री राखी सावंत की ट्रायल कोर्ट में पेशी के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर सेशन जज गुरबीर सिंह की अदालत में सुनवाई 19 अगस्त तक के लिए टल गई है। अदालत ने निचली कोर्ट का रिकॉर्ड भी तलब किया है। गौरतलब है कि पिछली पेशी पर अदालत ने शिकायतकर्ता एडवोकेट नरिंदर आदया को 17 अगस्त के लिए नोटिस जारी करने के आदेश सुनाए थे, ताकि राखी की याचिका पर उनका पक्ष सुना जा सके। इस सुनवाई में आदया भी मौजूद थे।

यह है मामला
वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में सेशन जज ने राखी को जमानत देकर 7 अगस्त को निचली अदालत में पेश होने व पुन: जमानती बांड भरने के आदेश दिए थे, लेकिन अमेरिका में शूटिंग पर होने के कारण राखी ट्रायल कोर्ट में पेश नहीं हो सकी। इस कारण ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता की अदालत ने उनके खिलाफ 5 सितंबर के लिए गिफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement