rajpoot samaj demand for cbi inverstgation in anandpal case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 2:48 pm
Location
Advertisement

आनंदपाल केस: भीड़ का उपद्रव जारी, रेल पटरियां उखाड़ी और बसों को भी जलाया

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 जुलाई 2017 4:23 PM (IST)
आनंदपाल केस: भीड़ का उपद्रव जारी, रेल पटरियां उखाड़ी और बसों को भी जलाया
नागौर। बीते 24 जून को गैंगस्टर आनंदपाल का तो राजस्थान पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। लेकिन उसके बाद से हालात अब बेकाबू हो चले है। नागौर में सीबीआई जांच की मांग पर अड़े करीब 50 हजार लोगों ने सड़क पर उतरकर हिंसक प्रदर्शन किया है।

इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है तो पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है।कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।


लगातार हालात काबू करने के लिए IG मालिनी अग्रवाल और SP परिश देशमुख ने मोर्चा संभाल रखा है। जयपुर में भी बैठकों का दौर जारी है। वहीं नागौर के सांवराद में चारों तरफ से इलाके को पुलिस फोर्स ने घेर लिया है।



ऐतिहातन नागौर ,बीकानेर और चूरू में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और धारा 144 लागू कर इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।



पुलिस और राजपूत समाज के बीच ये झड़प बुधवार से ही चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान रेलवे पटरियां उखाड़ने के साथ ही कई बसों को भी आग के हवाले कर दिया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement