Rajasthani handicrafts and art culture: Commissioner Udyog Agarwal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:30 pm
Location
Advertisement

राजस्थान पेवेलियन में समाया है राजस्थानी हस्तशिल्प

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 नवम्बर 2019 4:42 PM (IST)
राजस्थान पेवेलियन में समाया है राजस्थानी हस्तशिल्प
जयपुर। नई दिल्ली में चल रहे भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान पेवेलियन दर्शकों का खास आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। आयुक्त उद्योग व एमडी राजसिको मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि आईआईटीएफ के राजस्थान पेवेलियन में राजस्थान के सभी अंचलों के हस्तशिल्प से लेकर एक से एक दस्तकारी के उत्पाद के साथ ही राजस्थानी कला और संस्कृति मेले में आने वाले दर्शकों को बरबस अपनी और खींचने में सफल हो रही है। उन्हाेंने बताया कि मेले में 24 नवंबर को राजस्थान दिवस के रुप में मनाया जाएगा।

अग्रवाल ने बताया कि आईआईटीएफ में राजस्थानन पेवेलियन में राजसिको, राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन, रुडा, खादी बोर्ड, बुनकर संघ के बैनर तले लगाई गई 29 स्टॉलों में समूचा राजस्थान समाया हुआ है। मेले में रीको व बीआईपी के स्टॉलों पर राजस्थान में औद्योगिक निवेश की क्वेरियां आ रही है तो पर्यटन विभाग की स्टॉल पर राजस्थान के पर्यटन स्थलों और मेहमाननवाजी की जानकारी ली जा रही है। रीको द्वारा निवेशकों को प्रदेश मेें औद्योगिक सिनेरियों व निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement