Rajasthan will get full benefit of all schemes of Rural Electrification Corporation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:39 pm
Location
Advertisement

ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की सभी योजनाओं का पूरा फायदा राजस्थान को मिलेगा

khaskhabar.com : सोमवार, 11 जुलाई 2022 3:41 PM (IST)
ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की सभी योजनाओं का पूरा फायदा राजस्थान को मिलेगा
जयपुर । ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) के अध्यक्ष एवं प्रबधं निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने भरोसा दिया कि केन्द्र सरकार द्वारा
बिजली के क्षेत्र में चलाई जा रही सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु राजस्थान को पूरा सहयोग प्रदान करेगें, जिससे इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक मिले। उन्होनें कहा कि राजस्थान को
ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) की सभी योजनाओं का पूरा फायदा देंगें।

, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम विवेक कुमार देवांगन की तरफ से विद्युत भवन में आयोजित बैठक मेंराजस्थान डिस्काम्स, प्रसारण निगम एवं आरईसी, राजस्थान के कार्यो एवं केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि एलपीएस के प्रकरणों के समाधान हेतु आरईसी व पीएफसी के स्तर पर विचार किया जाएगा और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा । बैठक के प्रारम्भ में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्काम्स भास्कर ए. सावंत द्वारा प्रदेश की बिजली कम्पनियों की स्थिति एवं
केन्द्रीय योजनाओ के क्रियान्वयन के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके तहत राजस्थान डिस्काम्स, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारें में विस्तार से बताया। सांवत ने बताया कि प्रदेश में उपलब्ध कुल बिजली का 41 प्रतिशत उपभोग कृषि क्षेत्र में हो रहा है। इसको देखते हुए हमारा अनुरोध है कि जहां कृषि क्षेत्र में बिजली का उपभोग 40 प्रतिशत से अधिक हो वहां कुसुम कम्पोनेन्ट-सी योजना में केन्द्र सरकार का अनुदान 30 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने राजस्थान डिस्काम्स के प्रमुख मुद्धो के बारे में बताते हुए कहा कि केन्द्र के स्तर पर इन मुद्धो का शीघ्र समाधान किया जाए। इसके तहत काॅमन मीटर डाटा मैनेजमेंट सिस्टम को रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम के साथ अनुमत किया जाए, सौभाग्य योजना के बचे हुए घरेलू कनेक्षनाों को आरडीएसएस योजना में सम्मिलित करने पर विचार किया
जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement