Rajasthan Paramedical Council Jaipur released tentative schedule, not tentative time table: Medical and Health Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:42 am
Location
Advertisement

राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर द्वारा टेन्टेटिव टाइम टेबल नहीं, बल्कि टेन्टेटिव शेड्यूल जारी किया गया : रघु शर्मा

khaskhabar.com : सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 3:36 PM (IST)
राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर द्वारा टेन्टेटिव टाइम टेबल नहीं, बल्कि टेन्टेटिव शेड्यूल जारी किया गया : रघु शर्मा
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को विधान सभा में कहा कि राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर द्वारा सितम्बर 2019 में परीक्षाओं का टेन्टेटिव टाइम टेबल जारी नहीं किया गया था, बल्कि टेन्टेटिव शेड्यूल जारी किया गया था।

चिकित्सा मंत्री ने विधायक सतीश पूनियां के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि इस टेन्टेटिव शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी हैं। उन्होंने बताया कि सत्र 2016-17 के प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा जुलाई, 2018 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया गया, जिसका परिणाम मई, 2019 में जारी किया गया। किन्तु इससे पूर्व ही माह अप्रेल, 2019 में सत्र 2017-18 के अभ्यर्थियों से प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए थे। उन्होंने परीक्षाओं के टेन्टेटिव शेड्यूल की प्रति सदन के पटल पर रखी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement