Rajasthan Flood: Flood situation in several districts of the state, death of couple falling on kachcha houses-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:35 am
Location
Advertisement

Rajasthan Flood : राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात, कच्चा मकान गिरने से दंपती की मौत

khaskhabar.com : शनिवार, 17 अगस्त 2019 9:42 PM (IST)
Rajasthan Flood : राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात, कच्चा मकान गिरने से दंपती की मौत
जयपुर। राजस्थान में पिछले दो-तीन दिन से भारी बारिश ( Heavy Rain In Rajasthan ) के कारण राजस्‍थान के कोटा, बारां और पाली व उदयपुर जिलों में बारिश का कहर जारी है। कोटा, बारां व पाली जिलों में बाढ़ के हालात हैँ।

राजस्थान के बूंदी में भारी बारिश के बाद डैम से पानी छोड़ा गया है। जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। शहर में सैलाब जैसे हालात हैं। सड़कों पर कई फुट पानी भरा हुआ है। राजस्थान सहित हाडोती में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। अब बूंदी में भी बाढ़ के हालात बन चुके हैं।


उदयपुर : जिले के आस-पास के सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। जिले की कोटड़ा तहसील के नयावास ग्राम पंचायत के गांव वेराकातरा में शुक्रवार को कच्चा मकान ढह गया। वहां सो रहे अधेड़ पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर तहसीलदार भाणाराम मीणा नायब सुरेश मेहता मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम भी पहुंची और शवों को मलबे से निकाला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement