Rajasthan fixes rapid antigen test price at Rs 200-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:48 pm
Location
Advertisement

राजस्थान ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 200 रुपये फिक्स की

khaskhabar.com : बुधवार, 16 जून 2021 08:18 AM (IST)
राजस्थान ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 200 रुपये फिक्स की
जयपुर। राजस्थान सरकार ने मंगलवार को सभी निजी प्रयोगशालाओं और अस्पतालों में कोविड के लिए होने वाले रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 200 रुपये तय कर दी। अप्रैल में, राज्य सरकार ने आरटी-पीसीआर परीक्षण की लागत 500 रुपये से घटाकर 350 रुपये कर दी थी।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक अब 200 रुपये में किसी भी निजी अस्पताल या निजी लैब में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जा सकता है।

आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षण को एक निजी लैब में एक निश्चित कीमत पर करने की अनुमति देने का मुख्य उद्देश्य त्वरित और तेज परिणाम पाना है। ऐसे मे अगर जब शुरूआती लक्षण दिखाई दें, तो समय रहते रोगी का निदान और उपचार किया जा सके।

सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोग ये टेस्ट करा सकेंगे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement