Rajasthan Election Live Updates: Voting For 199 Assembly Seats Starts-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:47 pm
Location
Advertisement

राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान खत्म, 73.64 प्रतिशत मतदान

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 दिसम्बर 2018 7:40 PM (IST)
राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान खत्म, 73.64 प्रतिशत मतदान
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रदेश 199 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। पहले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ईवीएम मशीनों में खराबी की सूचना आई थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे स्थिति सुधरती रही । जगह-जगह मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखी गई । चुनाव आयोग के मुताबिक 73.64 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।

वहीं मतदान को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की थी।







कुल 2274 उम्मीदवार चुनावी मैदान में


प्रदेश की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस से 194, भारतीय जनता पार्टी से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 01, कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया से 16 एवं कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशीषी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में जोर-आजमाइश्राष करते नजर आएंगे। इनमें से 2087 पुरुष और 187 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/9
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement