Rajasthan Domestic Travel Mart-2018 will decide the new direction of domestic tourism-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:59 am
Location
Advertisement

घरेलू पर्यटन की नई दिशा तय करेगा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2018

khaskhabar.com : रविवार, 27 मई 2018 2:58 PM (IST)
घरेलू पर्यटन की नई दिशा तय करेगा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2018
बूंदी। देश में घरेलू पर्यटन को बढावा देने एवं उसे नई दिशा देने के लिए फेडरेशन ऑफ होस्पिटेलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान द्वारा आमागी 20-22 जुलाई को जयपुर में बिडला ऑडिटोरियम में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट 2018 का आयोजन किया जा रहा है।

जयपुर से पधारे एफएचटीआर के महासचिव ज्ञान प्रकाश ने ट्रेवल मार्ट के बारे में जानकारी देते हुए हाडौती पैलेस, बून्दी में बताया कि मार्ट का उद्देश्य घरेलू एवं अन्तराष्ट्रीय पर्यटको की संख्या में वृद्धि करने, पर्यटन क्षैत्र को पुर्ननिर्मित करने, राज्य के घरेलू पर्यटन पर फोकस करने पर विचार किया जायेगा। मार्ट में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी भाग लेगी। मार्ट में 200 डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स 29 राज्यों एवं 7 केन्द्र शासित प्रदेशों के 1500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया की वर्ष 2017 में राज्य में पर्यटको की संख्या 4.6 करोड थी, जिसे वर्ष 2020 तक 5 करोड तक पहुंचने के लिए प्रयास किये जायेंगे। इस मार्ट में ट्रेवल एजेन्ट, टूर्स ऑपेरटर्स, होटल, स्पा,रेस्टोरेन्ट मालिक, हेल्थकेयर, निवेशक, वितीय संस्थाऐं, पर्यटन सहयोगी संस्थाऐं, इवेन्ट एवं वेडिंग प्लानर्स, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, भारतीय रेल, नेशनल एण्ड स्टेट एयरलाईन्स, नेशनल एण्ड रिजनल मीडिया सहित मुख्य राज्यों के राष्ट्रीय टूरिज्म संगठन भाग लेंगे। मार्ट में अनेक स्टॅाले लगाई जायेगी, ताकि क्रेता एवं विक्रेता उसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि यह मार्ट राज्य के पर्यटन क्षैत्र में मील का पत्थर साबित होगा। रोड शो में, संयुक्त सचिव एफएचटीआर मोहन सिंह मेडतियां ने अपने विचारो से सबको बहुत विस्तार से राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में सहायक पर्यटक अधिकारी प्रेम शंकर
सैनी, बलभद्र सिंह, होटल ऐसोसियेशन के अध्यक्ष सुशील मेहता, बलवंत सिंह, कमल सिंह व बूंदी से होटल ऐसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी, होटल मालिक, टूर्स ऑपरेटर्स मौजूद थे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement