Rajasthan: CJI Sharad Arvind Bobde a big statement on Hyderabad encounter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:54 am
Location
Advertisement

हैदराबाद एनकाउंटर पर CJI बोबडे बाेले, यदि न्याय बदले की भावना से किया जाए तो वह इंसाफ नहीं

khaskhabar.com : शनिवार, 07 दिसम्बर 2019 3:38 PM (IST)
हैदराबाद एनकाउंटर पर CJI बोबडे बाेले, यदि न्याय बदले की भावना से किया जाए तो वह इंसाफ नहीं
जयपुर। सर्वोच्च न्यायालय ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो अपना मूल चरित्र खो देता है। यह बात सीजेआई ने जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की घटना की आलोचना की है। न्याय कभी भी आनन-फानन में किया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो अपना मूल चरित्र खो देता है। सीजेआई बोबड़े ने कहा कि मैं नहीं समझता हूं कि न्याय कभी भी जल्दबाजी में किया जाना चाहिए, मैं समझता हूं कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो ये अपना मूल स्वरूप खो देता है। इस दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement