Rajasthan and up joint operation 3 doctors and 4 brokers arrested from Bulandshahr -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:28 pm
Location
Advertisement

बुलंदशहर में राजस्थान और यूपी टीम का डिकाय आपरेशन, 3 डॉक्टर, 4 दलाल गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 जून 2017 7:11 PM (IST)
बुलंदशहर
में राजस्थान और यूपी टीम का डिकाय आपरेशन, 3 डॉक्टर, 4 दलाल गिरफ्तार
बुलंदशहर। राजस्थान पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की यूपी के बुलन्दशहर में भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना पर यूपी टीम ने प्रदेश टीम के साथ शोभाराम हास्पिटल एवं सोलंकी हास्पिटल में दो पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों में डिकाय आपरेशन कर 3 चिकित्सकों सहित 4 दलालों को गिरफ्तार कर सोनोग्राफी मशीनें सील की हैं। सभी आरोपियों को गुरूवार को बुलन्दशहर स्थित न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की गयी।


परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी रघुवीर सिंह ने बताया कि अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक श्री नवीन जैन को गत कुछ दिनों से मुखबिर द्वारा यूपी के बुलन्दशहर में भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद उनके दिशा-निर्देश पर यूपी टीम के साथ संयुक्त रूप से रणनीति तैयार कर डिकाय कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि इस संयुक्त डिकाय आपरेशन में शोभाराम हास्पिटल में बुलन्दशहर निवासी 50 वर्षीय चिकित्सक ब्रजपाल सिंह, दलाल 48 वर्षीय जितेन्द्र एवं 35 वर्षीय संजीव को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सोलंकी हास्पिटल में 65 वर्षीय डाक्टर गजराज, 29 वर्षीय डा. दुष्यंत, दलाल 22 वर्षीय दानिश एवं 20 वर्षीय बह्मजीत को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement