Rajasthan: 10 Government Schools Upgrade-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:41 am
Location
Advertisement

राजस्थान: 10 सरकारी स्कूल हुए क्रमोन्नत

khaskhabar.com : रविवार, 27 मई 2018 1:02 PM (IST)
राजस्थान: 10 सरकारी स्कूल हुए क्रमोन्नत
बीकानेर। राज्य के 10 स्कूल क्रमोन्नत किए गए है। इनमें 5 स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक में क्रमोन्नत किए हैं और 5 स्कूल राजकीय माध्यमिक विद्यालय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड किए गए हैं। इनमे दो स्कूल बीकानेर के हैं।

बीकानेर में डूंगरगढ़ ब्लॉक के राउप्रावि लिखमीसर दिखणादा, राउप्रावि डेलवां को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। इसके अलावा अलवर की राउप्रावि अहीर बासना, सीकर की राउप्रावि घिरणिया छोटा सहित झूंझुनू के राउप्रावि उत्तरासर भी माध्यमिक में अपग्रेड हुए है।

वहीं जैसलमेर के रामावि बिलिया पोकरण, जयपुर के राबामावि जाहोता आमेर, सीकर के रामावि रूल्याणा पट्टी लक्ष्मणगढ़, रामावि खींवसर और झूंझुनू के रामावि बंगड को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। अपग्रेड हुए माध्यमिक स्कूलों में 9वीं और उच्च माध्यमिक में 11वीं कक्षा में प्रवेश शिक्षा सत्र 2018-19 से शुरू होंगे। वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश द्वितीय वर्ष से मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement