Raj Thackeray said, if you do not vote by ballot Boycott of elections-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:27 pm
Location
Advertisement

राज ठाकरे बोले, मतपत्र से वोटिंग नहीं तो मिलकर करें चुनावों का बहिष्कार

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 अगस्त 2018 7:28 PM (IST)
राज ठाकरे बोले, मतपत्र से वोटिंग नहीं तो मिलकर करें चुनावों का बहिष्कार
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने मतपत्र प्रणाली से चुनाव कराए जाने की मांग की है। ठाकरे ने राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा कि जब तक वीवीपैट और मतपत्र प्रणाली से चुनाव नहीं कराए जाते तब तक सारी राजनीतिक पार्टियां चुनावों का बहिष्कार करना चाहिए। ठाकरे ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि 2014 में हुए चुनाव के बाद से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर संशय पैदा हो गया है।

उन्होंने दावा किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ किए जाने के आरोप सारे चुनावों में सही साबित हो रहे हैं। ठाकरे ने सवाल किया कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में हमारे पार्षदों और विधायकों ने लगातार काम किया है लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यही भी देखा गया कि कई जगहों पर तो उम्मीदवारों को शून्य मत मिले। अब, यह कैसे संभव हो सकता है? उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश ईवीएम के इस्तेमाल को पहले ही बंद कर चुके हैं और मतपत्र प्रणाली को फिर से बहाल किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम इस विवादित तरीके पर क्यों जोर दे रहे हैं?।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement