Railways increased the provision of temporary coaches in four trains connected to Bikaner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:41 pm
Location
Advertisement

रेलवे ने की बीकानेर से जुड़ी चार ट्रेनों में अस्थाई कोच की बढ़ोतरी

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 जनवरी 2018 12:00 PM (IST)
रेलवे ने की बीकानेर से जुड़ी चार ट्रेनों में अस्थाई कोच की बढ़ोतरी
बीकानेर। रेलवे ने बीकानेर से जुड़ी चार ट्रेनों में अस्थाई कोच की बढ़ोतरी की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 14704/14703 लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस में लालगढ़ से 1 से 28 फरवरी तक तथा जैसलमेर से तीन फरवरी से दो मार्च तक थर्ड एसी एवं द्वितीय शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच की बढ़ोतरी की गई है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12467/12468 जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से 1 से 28 फरवरी तक एवं जयपुर से दो फरवरी से एक मार्च तक थर्ड एसी एवं द्वितीय शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच, गाड़ी संख्या 12489/12490 बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से तीन से 27 फरवरी तक एवं दादर से चार से 28 फरवरी तक थर्ड ऐसी श्रेणी का एक कोच, गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 से 28 फरवरी तक तथा बान्द्रा टर्मिनस में दो फरवरी से एक मार्च तक थर्ड एसी श्रेणी के एक कोच की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement