railway data says Number of passengers increased on railway Stations Gujarat, Rupani was saying lie-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:05 am
Location
Advertisement

रेलवे फिगर्स ने खोली रूपाणी के दावे की पोल, लोगों के पलायन से किया था इंकार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 10:39 AM (IST)
रेलवे फिगर्स ने खोली रूपाणी के दावे की पोल, लोगों के पलायन से किया था इंकार
अहमदाबाद। गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन नहीं किए जाने के सीएम विजय रूपाणी के दावे की रेलवे के आंकड़ों ने पोल खोल दी है। यहां एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद उन्होंने यहां से पलायन कर दिया था। बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार लौटने गए। इस सबके बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उत्तर भारतीयों के पलायन की बात को ही सीधे तौर पर नकार दिया था। उन्होंने कहा कि लोग हेट क्राइम्स की वजह से नहीं, बल्कि त्योहारों की वजह से घर लौट रहे हैं। हालांकि, गुजरात के बड़े रेलवे स्टेशन्स का पिछले कुछ दिनों का रेकॉर्ड उठाकर देखें तो पता चलता है कि इस बार घर वापस जाने वालों के पास त्योहारों से ज्यादा वजह जरूर हैं।

रेलवे से अहमदाबाद मिरर ने जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद समेत चार बड़े स्टेशन्स से 5 और 7 अक्टूबर के बीच पैसेंजर ट्रैफिक पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ा हुआ था। गांधीधाम स्टेशन में 6 अक्टूबर को 137 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई। अगर लोग केवल त्योहारों के लिए जा रहे होते तो इतनी बढ़ोतरी होना मुश्किल था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement