railway board order to stop supply the rail neer at rail bhawan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:18 am
Location
Advertisement

रेल भवन में नहीं मिलेगा ‘रेल नीर’, घर से पीने का पानी साथ लाएं अधिकारी

khaskhabar.com : शनिवार, 19 मई 2018 11:38 PM (IST)
रेल भवन में नहीं मिलेगा ‘रेल नीर’, घर से पीने का पानी साथ लाएं अधिकारी
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन में अधिकारियों को अब बोतलबंद पानी ‘रेल नीर’ पीने को नहीं मिलेगा। खर्च में कटौती के मकसद से रेलवे बोर्ड ने रेल भवन मुख्यालय में बोतलबंद पानी 'रेल नीर’ पर रोक लगा दी है। अफसरों से कहा गया है कि वे या तो यहां लगे आरओ प्लांट का पानी पिएं या फिर घर से पानी साथ लेकर आएं।
इस संबंध में बोर्ड ने 16 मई को एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि अधिकारियों-कर्मचारी संगठनों की मांग पर रेल भवन परिसर में जनवरी में तीन आरओ प्लांट लगाए थे, इसलिए अब वहां रेल नीर की सप्लाई नहीं होगी। सर्कुलर में यह भी कहा है कि आरओ का पानी भी रेल नीर की गुणवत्ता का ही है। यह जांच में साबित हो चुका है। रेल नीर रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) का प्रॉडक्ट है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement