Rahul to address rally in Mandi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:24 pm
Location
Advertisement

मंडी: राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- झूठ और सच में अंतर नहीं जानते मोदी

khaskhabar.com : शनिवार, 07 अक्टूबर 2017 11:16 AM (IST)
मंडी: राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- झूठ और सच में अंतर नहीं जानते मोदी
मंडी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विकास से विजय रैली में मोदी सरकार पर जी भर के निशाना साधा है।राहुल ने कहा कि किसान देश भर में रोज खुदकुशी करने को मजूबर हो रहा है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।राहुल ने कहा कि सरकार घमंड में चूर है।


रोजगार के मामले में सरकार पूरी तरह से फिसड्‌डी साबित हुई है।जबकि चीन हर दिन 50 हज़ार युवाओं को रोज़गार देता है जबकि हमारे यहां हर रोज़ सिर्फ 450 युवाओं को ही मिल पाता है और पांच सालों में 70 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है।यानि रोजगार देश में एक गंभीर समस्या है। देश में युवाओं को भविष्य नहीं दिख रहा है।


वहीं कांग्रेस के युवराज ने कहा कि PM मोदी ने देश की GDP पर हमला किया है।जीएसटी के बाद छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी और अब मरहम लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मोदी झूठ व सच में अंतर नहीं जानते ।


वहीं वीरभद्र सरकार की पीठ थपथपाते हुए राहुल ने हिमाचल मॉडल को गुजरात मॉडल से बेहतर बताया है। हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में दिल खोलकर काम करवाया है।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement