Rahul Gandhi will announce Chhattisgarh Chief Minister today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:35 am
Location
Advertisement

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा CM: राहुल आज करेंगे ऐलान, जानें कौन-कौन हैं रेस में

khaskhabar.com : शनिवार, 15 दिसम्बर 2018 10:40 AM (IST)
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा CM: राहुल आज करेंगे ऐलान, जानें कौन-कौन हैं रेस में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चार दावेदार (प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत) हैं। चारों नेता दिल्ली में हैं और सुबह 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा। इन नेताओं की कल भी राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई थी। देव और बघेल मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे बताये जा रहे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का ऐलान कर चुकी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के चार दिन बाद भी मुख्यमंत्री पद पर फैसला भले ही नहीं हुआ हो लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय है और इसके लिए रायपुर में तैयारी भी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, 17 दिसंबर को ही राजस्थान में सुबह 10:30 बजे, मध्य प्रदेश में दोपहर 1:30 बजे और छत्तीसगढ़ में शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं। इसी के साथ राज्य में बीजेपी का 15 साल का शासन समाप्त हो गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement