Rahul Gandhi targets PM Modi over Rafale: Watchman sold out-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:06 pm
Location
Advertisement

राहुल गांधी का राफेल विमान मामले में PM मोदी पर तंज : ‘चौकीदार बिक गए’

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 नवम्बर 2018 8:09 PM (IST)
राहुल गांधी का राफेल विमान मामले में PM मोदी पर तंज : ‘चौकीदार बिक गए’
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल विमान सौदे को लेकर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या फ्रांस से 36 राफेल जेट विमान की खरीद का करार पूरी तरह से सरकार और सरकार के बीच का सौदा था। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘‘राफेल की अलमारी से हाल में नया भेद बाहर निकला है : फ्रांस की सरकार ने सौदे का समर्थन करने की कोई गारंटी नहीं दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि फ्रांस की ओर से वफादारी का वचन देने का पत्र दिया गया है! दो सरकारों के बीच सौदा को बताने के लिए यही काफी है।’’ राहुल ने ट्वीट के साथ हैशटैग जोड़ा, ‘‘बिक गए चौकीदार।’’

राहुल ने मोदी पर यह तंज केंद्र सरकार के उस बयान के बाद कसा है जो एक दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय में दिया गया था। केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि सौदे के समर्थन में फ्रांस सरकार की ओर से कोई गारंटी नहीं दी गई है, बल्कि सिर्फ लेटर ऑफ कंफर्ट (आश्वासन पत्र) दिया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement